
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कांग्रेस द्वारा ईडी कार्यालय के देशव्यापी घेराव में भाग लेने दिल्ली जाएंगे। मुख्यमंत्री के साथ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी घेराव में शामिल होंगे। दरअसल कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी द्वारा भेजे गए नोटिस के खिलाफ पुरे देश में ईडी के कार्यालयों का घेराव करने का ऐलान किया है। जिसके लिए कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी दिल्ली में इकठ्ठा होंगे।

12 जून को होगी राहुल गाँधी से पूछताछ
बता दें कि सांसद राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने नया समन जारी किया है। ईडी द्वारा राहुल गांधी को 12 जून को पूछताछ के लिए बुलाए गए हैं। ईडी ने इसके पहले भी राहुल गाँधी को समन जारी किया था, लेकिन राहुल गांधी विदेश दौरे के कारण 2 जून को ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। जिसके बाद अब उन्हें ईडी के द्वारा 12 जून को बुलाया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…