रायपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी द्वारा जारी किए गए नोटिस के विरोध में आज संपूर्ण देश में कांग्रेस पार्टी ने ईडी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन और विरोध कर रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस रायपुर स्थित ईडी कार्यालय का घेराव किया। यह घेराव पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के नेतृत्व में किया गया।

इस एकदिवसीय घेराव में कुलदीप जुनेजा, रायपुर नगर निगम मेयर एजाज़ ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, सत्यनारायण शर्मा समेत प्रदेश के कई बड़े नेता और विधायक शामिल हुए।

प्रदर्शन की शुरुआत में जहां कांग्रेसी नेता ईडी कार्यालय के सामने काली पट्टी लगा कर मौन धारण कर बैठे हुए थे। वही जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे ही प्रदर्शन उग्र होता गया और देखते ही देखते कुछ समय पश्चात पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत अन्य कई कार्यकर्ता बैरिकेट्स पर चढ़कर ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिखे।

केंद्र कर रही है सरकारी संस्थानों का दुरूपयोग

प्रदर्शन के दौरान पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने केंद्र पर सरकारी संस्थानों के दुरूपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा की मोदी सरकार ईडी जैसी सरकारी संस्थानों का दुरूपयोग कर रही है। केंद्र केवल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी के छवि धूमिल करने का प्रयास कर रही है।

छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री हुए गिरफ्तार

बता दें कि आज सुबह ही पुलिस ने धरना दे रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, विकास उपाध्याय समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को हिरासत में ले लिया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर