राहुल गांधी से कल भी होगी पूछताछ, ED ने फिर बुलाया दफ्तर

नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित money-laundering के मामले में राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। लगातार दो दिन हुई पूछताछ के बाद राहुल गांधी को फिर से तीसरे दिन पूछताछ के लिए ईडी ने कार्यालय में बुलाया है। सोमवार को राहुल गांधी से 10 घंटे से अधिक समय तक लगातार पूछताछ हुई थी। जिसके बाद मंगलवार को दूसरे दिन भी उनसे 10 घंटे पूछताछ की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल गांधी को कल फिर से प्रवर्तन निदेशालय ने अपने सामने पेश होने का निर्देश दिया है।

राजनीतिक गलियारों में बढ़ी गर्मी

इस मामले को लेकर देश में राजनीति गर्म है। देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार भाजपा पर इस विषय को लेकर आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि यह पूरी प्रक्रिया भाजपा की “प्रतिशोध की राजनीति” का हिस्सा है। वहीं इसके विरोध में आज कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला, उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत समेत 100 से ज्यादा नेताओं को कांग्रेस दफ्तर के बाहर पुलिस ने हिरासत में लिया। वे सभी राहुल गांधी के साथ ईडी दफ्तर की ओर जाने की कोशिश कर रहे थे। बता दें पुलिस ने कांग्रेस दफ्तर और ईडी मुख्यालय के आसपास धारा 144 लगा रखी है और सुरक्षा को बहुत कड़ा रखा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर