रायपुर। अब जल्दी ही रायपुर नगर निगम यूजर चार्ज को राजधानी वासियों से ऑनलाइन भुगतान करवाने की तैयारी में है। जिसके लिए अगले हफ्ते तक नगर निगम का यूजर चार्ज भुगतान संबंधी सॉफ्टवेयर मॉड्यूल लॉन्च किया जाएगा। इस सॉफ्टवेयर मॉड्यूल के तहत ही नगर निगम रायपुर के निवासी यूजर चार्ज का पैसा अब ऑनलाइन भुगतान करेंगे।

इसके अलावा ये मॉड्यूल उनके लिए भी बड़ी राहत देने वाली है जो यूज़र चार्ज को एक मुश्त न दे कर प्रतिमाह देना चाहते थे। अब वे लोग आने वाले दिनों में इस मॉड्यूल के माध्यम से अपना यूज़रचार्ज प्रतिमाह भुगतान करेंगे।

यूजर चार्ज के भुगतान में रायपुर नगर निगम वासियों द्वारा की जा रही ढिलाई के कारण नगर निगम ये कदम उठाने जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 35 हज़ार लोगों ने अब तक यूजर चार्ज का भुगतान नहीं किया है। यूजर चार्ज वसूलने के लिए निगम की टीम लगातार लोगो के घर पहुंच रही थी। इसके बावजूद एक बड़ी संख्या में निगम रहवासियों ने यूजर चार्ज नहीं दिया था। जिसके बाद निगम की टीम को घर घर जा कर कचरा शुल्क वसूलना न पड़े लिए भी ये कदम उठाया जा रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर