TRP डेस्क : 16 जून से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने नए घरेलू एलपीजी कनेक्शन के सिक्योरिटी डिपॉजिट में ₹750 इजाफा करने का फैसला किया है। इसलिए कल 16 जून से एलपीजी कनेक्शन लेना महंगा हो जाएगा। पहले गैस की कीमत 1450 रुपए प्रति कनेक्शन थी कल से इसकी कीमत ₹2200 हो जाएगी। इसके अलावा जिन ग्राहकों ने नया कनेक्शन लेते समय दो सिलेंडर लेने होते हैं उन्हें ₹4400 की सुरक्षा राशि जमा करनी होगी। इसका मतलब है कि अब ग्राहकों को 14.2 किलोग्राम वजन वाले 2 सिलेंडर के लिए 1500 रुपए अतिरिक्त चार्ज देना होगा। इसके अलावा 5 किलो के सिलेंडर के लिए ग्राहकों को सुरक्षा राशि के रूप में ₹800 की जगह ₹1150 जमा करने होंगे।

गैस रेगुलेटर की भी बढ़ी कीमतें

बता दें 16 जून से गैस कनेक्शन की डिपॉजिट मनी के साथ-साथ रेगुलेटर लेने के लिए भी ₹250 का भुगतान करना होगा। इसके पहले रेगुलेटर के लिए ₹150 के भुगतान करना होता था। वहीं हर नए कनेक्शन के साथ आने वाले पाइप के लिए ₹150 और पासबुक के लिए ₹25 अलग से देने होंगे।

भरे सिलेंडर के साथ 3690 रुपए पड़ेगा गैस कनेक्शन

भरे हुए गैस सिलेंडर के साथ नया गैस कनेक्शन लेने पर अब ग्राहकों को ₹3690 चुकाने होंगे। इसके अलावा अगर ग्राहक गैस चूल्हा भी लेना चाहते हैं तो उसका शुल्क उन्हें अलग देना पड़ेगा। चूल्हे की कीमत गैस एजेंसी के द्वारा तय की जाती है ना कि कंपनियों के द्वारा। अगर ऐसे देखें तो पहले की तुलना में कनेक्शन लेने में अब अगर आप सिलेंडर और रेगुलेटर दोनों लेते हैं तो आपको कम से कम ₹850 अधिक भुगतान करना होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर