पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय

रायपुर। राजधानी के रविशंकर विश्वविद्यालय ने एक अलग ही तरह का मामला सामने आया है। जिसमें यहां के लॉ विभाग के प्रोफेसर ने विश्वविद्यालय कुलपति की शिकायत अपने विभागाध्यक्ष से की है। अपने आप में यह इस तरह का पहला मामला है। जिसमें प्रोफेसर ने विभागाध्यक्ष को एक शिकायत पत्र लिखा और उसने कहा कि ‘कुलपति ने बार काउंसिल के नियम विरुद्ध आपको हमारा विभाग अध्यक्ष बना दिया है। इसलिए आप खुद ही पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाने के लिए नोटशीट चलाएं और विभाग को अनुग्रहित करें।’

ये भी पढ़ें – रविवि ने ज़ारी की स्नातक और डिप्लोमा परीक्षाओ की संशोधित समय सारणी

यह शिकायती पत्र लॉ विभाग के प्राध्यापक आलेख साहू ने विभागाध्यक्ष डॉ राजीव चौधरी को लिखा है। प्रोफेसर ने शिकायत पत्र में विभागाध्यक्ष से अपने विभाग की अन्य समस्याएं भी बताई हैं। उन्होंने भौतिक उपस्थिति के बगैर छात्रों को प्रायोगिक तथा सैद्धांतिक अंक प्रदान ना करने की अपील की है। इसके साथ ही सैद्धांतिक व प्रायोगिक अंक प्रदान करते वक्त उक्त स्थान पर विभाग के 3 प्राध्यापकों की अनुपस्थिति को अनिवार्य करने की भी बात कही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर