नेशनल डेस्क। देश में एक बार फिर से कोरोना मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। पिछले कई दिनों से कोरोना मामले 8 हजार से ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं। इस बीच कोरोना का आंकड़ा 12 हजार के पार पहुंच चुका है।
एक दिन में आए 12,213 नए केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 12,213 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले कोरोना केस में 38.4 फीसदी का इजाफा हुआ है। देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 58,215 पहुंच गई है। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 2.35 फीसदी है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की वजह से कुल 11 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 7,624 लोग कोविड से रिकवर हो गए। इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को कोविड-19 के 8,822 नए मामले सामने आए थे। एक दिन में कोरोना मामलों में साढ़े तीन हजार से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…