Coronavirus Cases in India: कोरोना के नए मामलों में उछाल! एक्टिव मरीज 83 हजार के पार, 38 लोगों ने गंवाई जान
Coronavirus Cases in India: कोरोना के नए मामलों में उछाल! एक्टिव मरीज 83 हजार के पार, 38 लोगों ने गंवाई जान

रायपुर। छत्तीसगढ़ Corona in Chhattisgarh में बीते 24 घंटों में 58 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 232 हो गई है। यह मार्च के बाद मिली कोरोना मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। इस आंकड़े पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है, कोरोना की चौथी लहर का खतरा टालने के लिए अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।

सिंहदेव ने कहा, लोगों में कोरोना के प्रति सजगता में कमी आई है। सार्वजनिक जगहों पर सावधानी नहीं बरती जा रही है। पिछले सप्ताह की तुलना में प्रकरणों में ढाई से तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। पिछले सप्ताह में 71 मामलों की तुलना में इस सप्ताह 193 मामले आए।

टी.एस. सिंहदेव

सिंहदेव ने कहा, जिन्होंने कोरोना का टीका अभी भी नहीं लगवाया है वह सभी टीका अवश्य लगावा लें। 12 से 15 साल आयु वर्ग के बच्चे और 15 से 18 साल के बच्चों के साथ ही 60 वर्ष के ऊपर के लोग जिन्हें बूस्टर डोज की प्राथमिकता है वह सभी अपना टीकाकरण अवश्य करवा लें।

देखे जिलेवार आंकड़ें

रायपुर- 19
दुर्ग – 10
राजनांदगांव – 06
बेमेतरा – 03
कबीरधाम – 03
बलौदा बाजार – 02
महासमुंद -01
सरगुजा – 02
कोरिया -02
बलरामपुर -01
बिलासपुर – 03
रायगढ़ – 02
कोरबा – 04
शेष जिलों में शून्य