नई दिल्ली/पटना। अग्निपथ योजना को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। एक दर्जन से ज्यादा राज्य हिंसक प्रदर्शन की चपेट में हैं। योजना के विरोध में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने 24 घंटे के बिहार बंद का आह्वान किया है।


अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पटना के डाक बंगाल क्रॉसिंग पर कड़ी सुरक्षा की गई है। यहां अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इधर योजना के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नई दिल्ली सुबह 11:30 बजे अधिकारियों संग बैठक करेंगे।