
नेशनल डेस्क। देशभर में कोरोना संक्रमण अब तेजी से फैल रहा है। कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 79,313 हो गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में कोविड के केसों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को कोरोना के 9923 केस सामने आए हैं, जबकि देशभर में 7293 मरीजों ने कोरोना को मात दी।

स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक अब देशभर में पॉजिटिविटी रेट 2.55 फीसदी हो गई है। जबकि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 17 लोगों की मौत हुई है। अब देश में कोविड से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 5,24,890 हो गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…