रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बुलाए जाने के बाद पार्टी हाईकमान ने छत्तीसगढ़ से अपने सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया है। जिसके बाद कॉन्ग्रेस के सांसद, विधायक और पदाधिकारी दिल्ली की जंतर मंतर में पहुंचकर बढ़ आंदोलन करने की तैयारी में हैं। इसी कड़ी में आज मंत्री अमरजीत, शैलेश पांडे, गिरीश देवांगन और रामगोपाल अग्रवाल दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

बताया जा रहा है कि देश भर से सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया जा रहा है। ऐसी संभावना थी कि सोमवार को राहुल गांधी से पूछताछ पूरी हो जाएगी। लेकिन जैसे ही राहुल गांधी को आज मंगलवार को भी पूछताछ के लिए बुलाने की सूचना मिली तो कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों पदाधिकारियों और सभी विधायकों को आज दिल्ली बुला लिया है।

बता दे कि छत्तीसगढ़ के छह विधायक पहले से ही दिल्ली में मौजूद है। इसके अलावा मुख्यमंत्री स्वयं भी दिल्ली में ही हैं। छत्तीसगढ से अन्य विधायकों के दोपहर तक पहुंचने की जानकारी मिली है।