BIG BREAKING : भोपाल एयपोर्ट में कराई गई इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 140 यात्री थे सवार
भोपाल : मध्यप्रदेश के भोपाल से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट में इंडिगो के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान फ्लाइट में 140 यात्री सवार थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस विमान ने जम्मू से इंदौर के लिए उड़ान भरा था। मौसम खराब होने के कारण रूट बदलकर इंदौर के स्थान पर भोपाल में इस विमान की लैंडिंग कराई गई है। लैंडिंग के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होने की सूचना नहीं है। लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का की व्यवस्था की जा रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…