रोहित शर्मा हुए कोरोना संक्रमित, बीसीसीआई की मेडिकल टीम कर रही देखभाल, होटल में हुए आइसोलेट
रोहित शर्मा हुए कोरोना संक्रमित, बीसीसीआई की मेडिकल टीम कर रही देखभाल, होटल में हुए आइसोलेट

नेशनल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा शनिवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना संक्रमित पाए गए। बीसीसीआई ने इस संबंध में ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद रोहित शर्मा टीम होटल में आइसोलेशन में है। इसके साथ ही उनके इंग्लैंड के साथ होने वाले टेस्ट मैच में खेलने पर संशय पैदा हो गया है।

बता दें रोहित शर्मा से पहले भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। इस वजह से वह बाकी खिलाड़ियों के साथ लंदन नहीं गए थे। अश्विन के कोरोना संक्रमित होने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों की लापरवाही जारी रही। इंग्लैंड पहुंचने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली लीसेस्टर और लंदन में बिना मास्क के घूमने के साथ फैंस के साथ फोटो भी खिंचवा रहे थे। फैंस ने भी मास्क नहीं लगाया हुआ था। फैंस से मुलाकात की तस्वीरों के वायरल होने के बाद बीसीसीआई ने नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net