रायपुर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के ग्राफ ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। देश समेत कई राज्यों में बढ़ते संक्रमण से सरकार भी काफी चिंतित है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 14 हजार 360 सैंपलों की जांच की गई जिसमे 186 नए संक्रमितों की पहचान हुई है।
साथ ही 92 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 851 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 47 मरीज दुर्ग से सामने आए हैं वहीँ राजधानी रायपुर से 46 नए मरीजों की पहचान हुई है।देखें सूची –