8 trains going to Tirupati and Puri via Chhattisgarh canceled, 11 routes changed
8 trains going to Tirupati and Puri via Chhattisgarh canceled, 11 routes changed

बिलासपुर/रायपुर। रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया है वहीं 11 के रूट बदले गए हैं। रेलवे के अनुसार ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेड मंडल में विकास कार्य के नाम पर पावर ब्लॉक लिया गया है।

इस वजह से 7 से 17 जुलाई तक 8 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। जबकि, रैक के अभाव में बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को 29 व 30 जून को रद्द कर दिया गया है।

7 से 17 जुलाई तक 10 गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। एक दिन पहले ही विकास कार्यों के चलते रेलवे ने तीन दिन के लिए 18 ट्रेनों को कैंसिल किया है।

रद्द होने वाली गाड़ियां

7 से 17 जुलाई रायपुर एवं विशाखापटनम से चलने वाली 08527/08528 रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर स्पेशल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7, 10 एवं 14 जुलाई, 2022 को तिरूपति से चलने वाली 17482 तिरूपति-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
9, 12 एवं 16 जुलाई को बिलासपुर से चलने वाली 17481 बिलासपुर-तिरूपति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
11 से 17 जुलाई तक पूरी एवं दुर्ग से चलने वाली 18425 / 18426 पुरी –दुर्ग –पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी है।
7 से 17 जुलाई तक टिटलागढ़ एवं बिलासपुर से चलने वाली 08263/08264 टिटलागढ़-बिलासपुर-टिटलागढ़ स्पेशल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलनी वाली गाड़ियां

रायपुर-टिटलागढ़-सम्बलपुर के स्थान पर परिवर्तित बिलासपुर–ईब-सम्बलपुर होकर चलेगी।
10 जुलाई को कुर्ला से चलने वाली 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब-सम्बलपुर होकर रवाना होगी।
12 जुलाई को पूरी से चलने वाली 12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब-बिलासपुर होकर रवाना होगी।
10 जुलाई को पूरी से चलने वाली 22827 पूरी-सूरत एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब- बिलासपुर होकर रवाना होगी।
12 जुलाई को सूरत से चलने वाली 22828 सूरत-पूरी एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब-सम्बलपुर होकर रवाना होगी।
8 एवं 15 जुलाई को गांधीधाम से चलने वाली 12993 गाधीधाम-पूरी एक्सप्रेस बिलासपुर- ईब-सम्बलपुर होकर रवाना होगी।
11 एवं 18 जुलाई को पूरी से चलने वाली 12994 पूरी – गांधीधाम एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब –बिलासपुर होकर रवाना होगी।
6 एवं 13 जुलाई को पूरी से चलने वाली 20861 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब-बिलासपुर होकर रवाना होगी।
8 एवं 15 जुलाई को अहमदाबाद से चलने वाली 20862 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब-सम्बलपुर होकर रवाना होगी।