CG: Naxalites set fire to 6 vehicles engaged in construction work, threatened laborers to stop work
CG: Naxalites set fire to 6 vehicles engaged in construction work, threatened laborers to stop work

जगदलपुर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर गढ़चिरौली जिले में गुरुवार देर रात सड़क और पुल निर्माण काम में लगे 6 वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है। साथ ही मजदूरों को काम बंद करने धमकी भी दी है। मामला जिले के नारगुंडा थाना क्षेत्र का है। नक्सलियों के उत्पात के बाद अभी निर्माण काम बंद है।

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे भामरागढ़ तहसील के एक अंदरूनी गांव में पिछले कई दिनों से सड़क और पुल निर्माण का काम चल रहा था। नक्सलियों ने काम बंद करने की चेतावनी भी दी थी।

काम बंद नहीं हुआ तो देर रात भारी संख्या में नक्सली मौके पर पहुंच गए। निर्माण स्थल पर मौजूद मजदूरों और मुंशी को बंधक बनाया। फिर सभी से मोबाइल फोन ले लिया। वाहनों में आग लगाने के बाद माओवादियों ने सभी का फोन लौटा दिया। फिर सभी हथियारबंद माओवादी जंगल की तरफ लौट गए।