रायपुर। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने आज गायत्री नगर स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर में पूजा अर्चना की और रथ यात्रा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना में शहर के महापौर एजाज ढेबर और रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा भी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान सबसे पहले हवनकुंड की परिक्रमा की। जिसके बाद उन्होंने प्रभु श्री जगन्नाथ, बलभद्र एवं माँ सुभद्रा की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

बता दें कि प्रदेश में रथ यात्रा का ये पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। पिछले दो वर्षों से कोविड महामारी के प्रतिबंधों के कारण ये रथ यात्रा का पर्व प्रदेशवासी धूमधाम से नहीं मना पा रहे थे। अब दो वर्षों के बाद आज फिर से ये पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर