नई दिल्ली। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के नियमों में संशोधन के बाद यह योजना निर्विवाद हो गया है। इस बीच सेना में भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 24 जून से शुरू की गई थी जो पूरी हो गई। आवेदकों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कुल 7.5 लाख युवाओं ने इस योजना के तहत एयरफोर्स में शामिल होने के लिए आवेदन दिए हैं। आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना शुरू किए जाने के 10 दिन बाद यानी 24 जून को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई थी।

भारतीय वायु सेना के अनुसार, किसी भी भर्ती प्रक्रिया में सबसे अधिक आवेदन 6,31,528 थे, जो इस वर्ष अग्निपथ योजना के तहत आगे निकल गए। कुल 7,49,899 आवेदन आए हैं। एआईएफ ने ट्वीट किया। एआईएफ द्वारा आयोजित ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अतीत में 6,31,528 आवेदनों की तुलना में इस बार 7,49,899 आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह संख्या सर्वाधिक है। इतनी भारी संख्या में आवेदन देश के विभिन्न हिस्सों में अग्निपथ योजना के विरोध में शुरू किए गए विरोध-प्रदर्शन के बावजूद आए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर