Devastation in many villages due to cloudburst in Kullu, tourist camp damage in Manikarn, 6 missing
Devastation in many villages due to cloudburst in Kullu, tourist camp damage in Manikarn, 6 missing

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटने से भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बन गए, कई गांवों में बाढ़ का पानी घुसने से घर तबाह हो गए हैं। मणिकर्ण में भी टूरिस्ट कैंप डैमेज हो गए हैं। प्रशासन लोगों को सुरक्षित निकालने में लगा हुआ है।

कुल्लू के एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि जिले में बारिश की वजह से बाढ़ के हालात हैं। टीमें मुस्तैदी से बचाव कार्य में लगी हुई हैं। बताया जा रहा है कि 6 लोग बाढ़ में लापता हो गए है। उनकी तलाश की जा रही है। साथ ही 7 घरों एवं 3 प्रोजेक्ट्स को भी नुकसान हुआ है।

बाढ़ के चलते डैम के पानी को नहीं छोड़ा जा रहा है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि नदियों के किनारे नहीं जाएं। बता दें कि प्रदेश में जहां पिछले दो दिन से बारिश हो रही है, वहां मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।