Cabinet Meeting
Cabinet Meeting

रायपुर। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की अगुवाई में आज कैबिनेट की अहम बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक आज मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित की गई है। जिसमें स्वास्थयमंत्री टी.एस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, वनमंत्री मोहम्मद अकबर समेत सभी मंत्री एवं अधिकारीगण मौजूद हैं। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित इस बैठक में धान खरीदी के लक्ष्यों, किसानों को खाद और बीज की आसान उपलब्धता और विधानसभा के आगामी मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा की जा सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार इन सभी अहम मुद्दों के अतिरिक्त छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के ट्रांसफर से जुड़े फैसलों पर लगे हुए बैन को हटाया जा सकता है। बता दे कि पिछले 2 सालों से प्रदेश में कर्मचारियों और अधिकारियों के ट्रांसफर पर बैन है। जिसे भूपेश बघेल कैबिनेट की इस बैठक में हटाया जा सकता है। इसके साथ ही कर्मचारियों के हित में महंगाई भत्ते पर भी फैसला लिया जा सकता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर