रायपुर। फिल्म निर्माता लीना मनीमेक्कालाई द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके साथ साथ मनीमेक्कालाई की मुश्किल है भी बढ़ती नजर आ रही है। आए दिन इस पोस्टर को लेकर देश और प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में विरोध और एफआईआर दर्ज हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें – 57 प्रधान आरक्षकों को किया गया थाना बदल, एसपी ने जारी किया आदेश

अब फिल्म के विवादित पोस्टर को लेकर राजधानी की ‘द बंगाली कालीबाड़ी समिति’ ने विरोध किया है और फिल्म निर्माता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

सोसाइटी के द्वारा ये एफआईआर सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है। जिसमें कहा गया है कि फिल्म निर्माता द्वारा जारी किए गए पोस्टर को तत्काल सोशल मीडिया से हटाया जाए। जिससे देश में भविष्य में ऐसी घटना के प्रति फिल्म निर्माताओं को सबक मिले।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर