Coronavirus Updates
Coronavirus Updates

नेशनल डेस्क। भारत में कोरोना वायरस के चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है। ओमीक्रोन के नए सब वेरिएंट BA.2.75, BA.2.38, BA.4 और BA.5 की एंट्री से और चिंता बढ़ गई है। इस बीच देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा बना हुआ है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,815 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 38 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी गुरुवार को 18,930 नए मामले सामने आए थे और 35 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,34,33,345 हो गई है। अब तक कुल 5,25,343 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। एक्टिव मामलों की संख्या 1,22,335 पहुंच गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.28 फीसदी हो गए हैं। कल के मुकाबले आज 2878 संक्रमित मरीज अधिक हैं।

वहीं एक दिन में 15,899 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 4.96 फीसदी हो गई है। देश में अब तक कुल 4,29,37,876 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.51 फीसदी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर