पी. दयानंद को मिली मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी
पी. दयानंद को मिली मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 3 नामों के भेजे गए पैनल में से निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के लिए IAS पी दयानन्द के नाम पर मुहर लगा दी है।

छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले लम्बी छुट्टी पर हैं, और बताया जा रहा है कि अगस्त में उनकी छुट्टी खत्म होगी। इसी के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने पी. दयानंद को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया है।

बता दें कि राज्य सरकार ने रीना बाबा के स्थान पर भुवनेश यादव को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दे दी थी, लेकिन भारत निर्वाचन आयोग की आपत्ति के बाद राज्य सरकार की ओर से भुवनेश यादव के साथ ही 2006 बैच के पी. दयानंद और डॉ. सीआर प्रसन्ना के नाम का पैनल भेजा था। इनमें से दयानंद के नाम पर आयोग ने मुहर लगा दी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर