politics in chhattisgarh - मिशन 2023 से पहले bjp की बंद दरवाजा गुप्त बैठक शुरू
bjp flag.file photo

जांजगीर/रायपुर। जांजगीर-चांपा में हुई वृद्धा के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर धरना-प्रदर्शन के बाद अब भाजपा 14 जुलाई को राजभवन मार्च कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। मार्च में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत भी शामिल होंगी।राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने से पहले भाजपा नेता एकात्म परिसर से राजभवन तक पैदल मार्च निकालेंगे।

भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत भारद्वाज ने रायपुर में मीडिया से चर्चा में कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने शांति के टापू के रूप में छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था, लेकिन कांग्रेस सरकार में महिलाएं असुरक्षित हो गई है। जिस तरह जांजगीर में निर्भया कांड हुआ, उस पर कांग्रेस सरकार पर्दा डालने का काम कर रही है।