पूरे प्रदेश में स्कूल कॉलेज को बंद करने का ऐलान, इस वजह से सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
पूरे प्रदेश में स्कूल कॉलेज को बंद करने का ऐलान, इस वजह से सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

तेलंगाना। देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कही बाढ़ तो गई घटनाएं हो रही है। वहीं कई शहरों में परिवहन पर प्रतिबंध लगा दी है। इसी बीच खबर आ रही है कि तेलंगाना सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों और कॉलेजों को भारी बारिश के चलते बंद करने का ऐलान किया है। पूरे प्रदेश में अगले तीन दिनों तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। सीएम चंद्रशेखर राव ने रविवार को इसकी घोषणा की है।

बता दें कि तेलंगाना में लगातार मूशलाधार बारिश हो रही है। जिससे जलजमाव हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि आज सुबह तक आदिलाबाद, कोमाराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, निर्मल, निजामाबाद, जगत्याल, पेद्दापल्ली, जयशंकर भूपालपल्ली जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

जिसके चलते सीएम चंद्रशेखर राव ने रिव्यू मीटिंग में यह फैसला लिया और स्कूलों और कॉलेजों को 11 जुलाई, 12 जुलाई और 13 जुलाई 2022 बंद करने का ऐलान किया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर