केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अब 13 को आएंगे कोरबा
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अब 13 को आएंगे कोरबा

कोरबा। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह 13 जुलाई से 4 दिनों तक कोरबा प्रवास पर रहेंगे और जिले में केन्द्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा के साथ ही विकास कार्याें का भी जायजा लेंगे। पूर्व में गिरिराज सिंह का 4 जुलाई कोरबा आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया था। इसके लिए नए सिरे से उनका दौरा कार्यक्रम कृषि भवन दिल्ली से जारी किया गया है। गिरिराज सिंह 13 जुलाई की रात 9:30 बजे एनटीपीसी के अतिथि गृह पहुंचेंगे।

कोरबा जिले के अलग-अलग इलाकों का करेंगे भ्रमण

केंदीय मंत्री गिरिराज सिंह 13 से 16 जुलाई तक कोरबा प्रवास पर रहेंगे। उनका 13 जुलाई को कोरबा आगमन होगा। केन्द्रीय मंत्री 14 जुलाई को सुबह 10 बजे भूमि संसाधन विभाग, भारत सरकार द्वारा प्लेनरी हॉल विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित नेशनल वाटर शेड कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। वे जिला पंचायत कार्यालय कोरबा से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इसमें जुड़ेंगे।

जिला पंचायत में होगी समीक्षा बैठक

वीडियो कांफ्रेंस के बाद गिरिराज सिंह जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। जिला पंचायत सभा कक्ष में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे।
15 जुलाई का शेड्यूल: केंद्रीय मंत्री सिंह 15 जुलाई को सुबह साढ़े आठ बजे से विकास कार्य स्थलों का दौरा करेंगे। दोपहर 12 बजे रजकम्मा गांव में दौरा कर वार्तालाप में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे वह कोरकोमा गांव में दौरा कर वार्तालाप में शामिल होंगे। शाम साढ़े चार बजे प्रेस क्लब तिलक भवन में प्रेस कान्फ्रेंस कार्यक्रम में मीडिया कर्मियों से वार्ता करेंगे। 16 जुलाई को केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रायपुर होते हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर