CG breaking: Shiva temple vandalized, Hanuman ji's idol also damaged, religious texts also burnt, three suspects in custody
CG breaking: Shiva temple vandalized, Hanuman ji's idol also damaged, religious texts also burnt, three suspects in custody

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में असामाजिक तत्वों ने कोतवाली क्षेत्र में रामपुर ITI के पास स्थित शिव मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। बताया जा रहा है कि ताला तोड़कर असामाजिक तत्व मंदिर में दाखिल हुए। उन्होंने मंदिर में स्थापित शिवलिंग के ऊपर लगे नाग को तोड़ दिया। वहीं पास में ही हनुमान जी की मूर्ति भी स्थापित है। उसमें चांदी की आंखें लगी हुई थी। उसे भी असामाजिक तत्व उखाड़ ले गए। वहीं पास में ही भगवत गीता और रामचरित मानस के जले हुए टुकड़े भी मिले हैं।

सुबह जब लोग मंदिर पहुंचे तो घटना की जानकारी मिली। इसके बाद से मौके पर लोग एकत्रित होना शुरू हो गए। BJP जिलाध्यक्ष सहित अन्य हिंदू संगठनों के लाेग भी पहुंच गए। सभी लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने स्थिति को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है। पुलिस ने इस मामले में संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

एक साल पहले भी मंदिर में हुई थी तोड़फोड़

बताया जा रहा है कि करीब साल भर पहले भी इस शिव मंदिर में तोड़फोड़ हो चुकी है। एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने इसे निशाना बनाया है। माहौल बिगड़ता देख पुलिस भी एक्शन में है। इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। आशंका है कि शराब के नशे में असामाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।