Booster dose will be available for free in Chhattisgarh from today, corona vaccine will be installed at all government vaccination centers
Booster dose will be available for free in Chhattisgarh from today, corona vaccine will be installed at all government vaccination centers

रायपुर। (Booster dose of corona vaccine will be available for free in Chhattisgarh from today)
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार से कोरोना टीके का बूस्टर डोज मुफ्त में लगाया जाएगा। प्रीकॉशन अथवा बूस्टर डोज के लिए यह अभियान सभी सरकारी कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर चलना है।

18 साल से अधिक उम्र के ऐसे लोग जिन्होंने कम से कम छह महीने पहले तक टीके की दूसरी खुराक लगवा ली थी उन्हें यह तीसरी डोज लगाई जानी है। जिन मरीजोें को दूसरा डोज लिए छह महीने पूरे हो गये वो भी नजदीकी टीकाकरण केंद्र पहुंच कर बूस्टर डोज लगवा सकते हैं।

कोरोना टीकाकरण के राज्य नोडल अधिकारी एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक भोसकर विलास संदिपान ने बताया, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य में 18 वर्ष से अधिक के सभी पात्र लोगों को निःशुल्क प्रिकॉशन-बूस्टर डोज लगाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। टीकाकरण अभियान 15 जुलाई से 30 सितंबर तक पूरे प्रदेश में चलेगा।

प्रदेश के सभी सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से 59 वर्ष तक के लोगों को पहली और दूसरी खुराक की ही तरह प्रिकॉशन/बूस्टर डोज भी निःशुल्क लगाया जाएगा। पहले और दूसरे डोज के रूप में जो टीका लगाया गया है, प्रिकॉशन/बूस्टर डोज के रूप में भी वही टीका लगाया जाना है।

टीकाकरण केंद्रों पर ही होगा पंजीयन

बूस्टर डोज के लिए कोविन एप के जरिए पंजीयन कराया जा सकता है। रायपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी-CMHO कार्यालय ने सभी को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज अथवा चिन्हित टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचने को कहा है।