० घटना को अंजाम देकर ससुराल में छुपा था आरोपी

दुर्ग। केंद्रीय जेल दुर्ग के सहायक जेलर अशोक साव के सरकारी क्वार्टर पर हमला करने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सहायक जेलर के घर के बाहर हंगामा और तोड़फोड़ करने के बाद अपराधी अमित जोश भागकर अपने ससुराल उमरपोटी चला गया था। जिसके बाद अपराधी की तलाश में जुटी पुलिस ने उसे उसके ससुराल से गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय भेजा। जहां न्यायालय द्वारा उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

बता दें कि बीते गुरुवार को आदतन अपराधी अमित जोश ने सहायक जेलर अशोक साव के शासकीय आवास के बाहर अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर हंगामा और तोड़फोड़ किया था। आरोपी अमित जोश अशोक साव की हत्या के नियत से अपने साथ चाकू भी लेकर पहुंचा था, लेकिन आवास का दरवाजा ना टूटने के कारण वो ऐसा करने में असफल रहा था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर