नाम गुम जाएगा… गाने वाले सिंगर भूपिंदर सिंह का निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड
नाम गुम जाएगा… गाने वाले सिंगर भूपिंदर सिंह का निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड

बॉलीवुड डेस्क। मशहूर बॉलीवुड सिंगर भूपिंदर सिंह का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस बात की जानकारी उनकी पत्नी और सिंगर मिताली सिंह ने दी। मिताली ने बताया कि सोमवार, 18 जुलाई की शाम भूपिंदर सिंह ने मुंबई में अपनी आखिरी सांस ली। भूपिंदर के जाने के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

पत्नी ने बताया निधन का कारण

मिताली ने एक इंटरव्यू में बताया कि भूपिंदर हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रहे थे. उन्होंने कहा, ‘उन्हें कई हेल्थ प्रॉब्लम थीं। इसमें यूरिनरी इश्यू भी शामिल थे। ‘ अभी भूपिंदर सिंह के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। भूपिंदर के निधन की खबर से उनके फैंस के बीच भी मायूसी छा गई है।

इन फेमस गानों से हुए और भी मशहूर

भूपिंदर सिंह ने मौसम, सत्ते पे सत्ता, आहिस्ता आहिस्ता, दूरियां और हकीकत संग कई फिल्मों के गानों को अपनी आवाज दी थी. उनके फेमस गानों में ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’, ‘प्यार हमें किस मोड़ पर ले आया’, ‘हुजूर इस कदर’, ‘एक अकेला इस शहर में’, ‘जिंदगी मिलके बिताएंगे’, ‘बीती ना बितायी रैना’, ‘नाम गुम जाएगा’ शामिल हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net