रायपुर। CG: Shravan Mandal, an accused who has been absconding for 9 years, who funded SIMI, arrested from Jharkhand! प्रतिबंधित संगठन सिमी इंडियन मुजाहिदीन को फंडिंग करने वाले मुख्य आरोपी श्रवण मंडल को पुलिस ने झारखण्ड से गिरफ्तार कर लिया है।

CG: Shravan Mandal, an accused who has been absconding for 9 years, who funded SIMI, arrested from Jharkhand! आरोपी पिछले 9 सालों से फरार चल रहा था। बता दें इस मामले से जुड़े आरोपियों को अदालत से दस वर्ष की सजा सुनाई गई है।

2013 में थाना खमतराई में दर्ज हुआ था टेरर फंडिंग को केस

CG: Shravan Mandal, an accused who has been absconding for 9 years, who funded SIMI, arrested from Jharkhand! बता दें कि 2013 में थाना खमतराई में टेरर फंडिंग का अपराध दर्ज किया गया था। जिसमे ट्रांसपोर्ट नगर खमतराई निवासी धीरज साव को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस समय धीरज चिकन का ठेला लगाता था। पूछताछ में उसने बताया कि वह बिहार के जमुई जिले के थाना जमू अंतर्गत छुट्ट धनगांव का रहने वाला है। विगत दो वर्षो से रायपुर में रहता है।

आईसीआईसीआई बैंक में आरोपी ने खुलवाया था खाता

CG: Shravan Mandal, an accused who has been absconding for 9 years, who funded SIMI, arrested from Jharkhand! पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि 2011 में पाकिस्तान से खालिद नाम के व्यक्ति का फोन आया था और उसने लालच देते हुए कहा कि हमारे लिए काम करने पर वह लाखों रुपए कमा सकता है।

CG: Shravan Mandal, an accused who has been absconding for 9 years, who funded SIMI, arrested from Jharkhand! खालिद ने उससे आईसीआईसीआई बैंक में खाता खुलवाने को कहा, तब उसने इसकी जानकारी अपने मौसेरे भाई श्रवण मंडल को दिया। तब श्रवण मंडल ने उसके बताये अनुसार सरस्वती नगर आईसीआईसीआई बैंक में खाता खुलवाया।

13 प्रतिशत कमीशन के लालच में जुड़ा था सिमी से

CG: Shravan Mandal, an accused who has been absconding for 9 years, who funded SIMI, arrested from Jharkhand! खालिद ने उसे बताया कि जितना भी रकम इस एकाउंट में डालूंगा उसमे अपना 13 प्रतिशत कमीशन काट कर जुबैर हुसैन,राजू खान व आयशा बानो व उनके द्वारा बताए गए अन्य एकाउंट में डाल देना।