World Athletics Championships :19 साल बाद भारत को मिला मेडल, नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, जीता सिल्वर मेडल
World Athletics Championships :19 साल बाद भारत को मिला मेडल, नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, जीता सिल्वर मेडल

स्पोर्ट्स डेस्क। टोक्यो ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की भालाफेंक स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा। अमेरिका के यूजीन में खेली जा रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने गोल्ड जीता वहीं नीरज दूसरे नंबर पर रहे और सिल्वर मेडल हासिल किया।

इस चैम्पियनशिप में नीरज के अलावा रोहित यादव भी फाइनल में उतरे थे। रोहित यादव 10वें नंबर पर रहते हुए फाइनल में मेडल की रेस से बाहर हो गए। दुनिया के नंबर-1 जेवलिन थ्रोअर एंडरसन क्वालिफाइंग राउंड में 89.91 मीटर दूर तक भाला फेंककर फाइनल में पहुंचे थे, वह टॉप पर रहे थे। यह करीब करीब 90 मीटर के ही पास है, जबकि दूसरे नंबर पर रहे नीरज ने क्वालिफाइंग राउंड में 88.39 मीटर दूर भाला फेंका था। बता दें19 साल बाद भारत को मेडल हासिल हुआ है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net