बीजापुर। (CG: Death of a student of Balak Ashram due to malaria, was going on sick for 3 days, more children are burning in fever) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मलेरिया से दूसरी कक्षा में अध्ययनरत दिनेश तेलम की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मासूम 3 दिनों से बीमार चल रहा था। मृतक छात्र मिरतुर में विस्थापित बालक आश्रम तामोड़ी में अध्ययनरत था। मामला भैरमगढ़ ब्लॉक का है।

(CG: Death of a student of Balak Ashram due to malaria, was going on sick for 3 days, more children are burning in fever) मिरतुर अस्पताल में ही 2 दिन इलाज चला. आश्रम में ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बीती रात मासूम सोया और आज की सुबह नहीं देख पाया। छात्र की मौत की खबर पाकर. परिजन मिरतुर पहुंचे हैं। अभी भी आश्रम के 3 छात्र मलेरिया से पीड़ित हैं. आश्रम अधीक्षक मोतीराम कडती ने इसकी जानकारी पुष्टि की है।