मुंबई । (ED reaches the house of Shiv Sena MP Sanjay Raut and close friends, preparing to take him into custody) महाराष्ट्र के 1034 करोड़ के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में ED की टीम रविवार सुबह शिवसेना सांसद संजय राउत के घर पहुंची । संजय राउत के मुंबई स्थित घर में ईडी के 10 से 12 अफसर मौजूद हैं। शिवसेना सांसद संजय राउत के घर सुबह साढ़े सात बजे ED की टीम पहुंच गई। टीम में करीब 10 से 12 अफसर हैं।

(ED reaches the house of Shiv Sena MP Sanjay Raut and close friends, preparing to take him into custody) राउत के अलावा उनके परिवार से भी पूछताछ की रही है। टीम रावत के अलावा उनके दो करीबियों के घर भी पहुंची है। बता दें कि महाराष्ट्र के 1034 करोड़ के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में ED की टीम संजय राउत से पूछताछ कर रही है। वहीं, ED दफ्तर पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। संभावना है कि राउत को हिरासत में लेकर यहां लाया जा सकता है।

(ED reaches the house of Shiv Sena MP Sanjay Raut and close friends, preparing to take him into custody) संजय राउत को 27 जुलाई को ED ने तलब किया था। वह अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए थे। इसके बाद ED के अधिकारी उनके घर पहुंचे हैं। संजय राउत और उनके विधायक भाई सुनील राउत दोनों इस वक्त अपने भांडुप के बंगले मैत्री पर मौजूद हैं।

(ED reaches the house of Shiv Sena MP Sanjay Raut and close friends, preparing to take him into custody) इधर ED की कार्रवाई शुरू होने के बाद संजय राउत ने ट्वीट करके अपनी सफाई दी। राउत ने कहा- मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। संजय राउत के घर ED की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही शिवसेना कार्यकर्ता उनके घर के बाहर जमा होना शुरू हो गए हैं। कार्यकर्ता केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।