दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी स्कै

० रिश्वत लेकर एक ही कंपनी को दे देते थे वैगन और रैक
० कार्रवाई के दौरान 6 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

नेशनल डेस्क। पूर्व मध्य रेलवे की माल धुलाई रैक के तरजीही आवंटन में हुई रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई ने तीन रेलवे अधिकारियों समेत पांच लोगो को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों पर माल लदान के लिए रेलवे रैक के तरजीही आवंटन के लिए ECR विक्रेताओं से रिश्वत लेने का आरोप है। इन अधिकारीयों द्वारा रिश्वत ले कर एक ही कंपनी आभा एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड को वैगन और रैक उपलब्ध कराया जा रहा था। जिस पर सीबीआई ने अधिकारियों के साथ कंपनी के नवल लधा और मनोज कुमार साहा नामक व्यक्ति को 46.50 लाख रुपये नकद राशि के साथ गिरफ्तार किया।

सीबीआई ने ईसीआर में मुख्य माल परिवहन प्रबंधक के पद पर तैनात संजय कुमार को सीबीआई ने 6 लाख की रिश्वत के साथ रंगें हाथो गिरफ्तार किया। वहीं गिरफ्तार अधिकारियों में समस्तीपुर में तैनात रूपेश कुमार और सोनपुर में तैनात सचिन मिश्रा भी शामिल हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर