Commonwealth Games 2022: सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, बारबाडोस को बड़े अंतर से हराया
Commonwealth Games 2022: सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, बारबाडोस को बड़े अंतर से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का जलवा कायम है। टीम ने बुधवार देर रात खेले गए मुकाबले में बारबाडोस को 100 रनों के बड़े अंतर से पटखनी दी।

इसी के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। ग्रुप-ए से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया, जबकि भारतीय टीम 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची।

ग्रुप-बी में से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया है. हालांकि, इन दोनों ही टीमों को अब भी एक-एक मैच और खेलना है। मगर दोनों टीमों ने अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं। बाकी दो टीमें अपने सभी मैच हारी हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड टीम का सेमीफाइनल लगभग तय है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर