नई दिल्ली । (Loan is expensive, RBI increases repo rate by 0.50 percent, more amount will be spent to pay EMI) भारतीय रिजर्व बैंक रेपो रेट में 0.50% इजाफा किया है। इससे रेपो रेट 4.90% से बढ़कर 5.40% हो गई है। यानी होम लोन से लेकर ऑटो और पर्सनल लोन सब कुछ महंगा होने वाला है और आपको ज्यादा EMI चुकानी होगी।

(Loan is expensive, RBI increases repo rate by 0.50 percent, more amount will be spent to pay EMI) बता दें कि ब्याज दरों पर फैसले के लिए 3 अगस्त से मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग चल रही थी। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीटिंग में लिए फैसलों की जानकारी दी ।

रेपो रेट का EMI कनेक्शन

(Loan is expensive, RBI increases repo rate by 0.50 percent, more amount will be spent to pay EMI) रेपो रेट वो दर होती है जिस पर RBI से बैंकों को कर्ज मिलता है, जबकि रिवर्स रेपो रेट उस दर को कहते है जिस दर पर बैंकों को RBI पैसा रखने पर ब्याज देती है। अभी यह 3.35% है।

(Loan is expensive, RBI increases repo rate by 0.50 percent, more amount will be spent to pay EMI) जब RBI रेपो रेट घटाता है, तो बैंक भी ग्राहकों के लिए ब्याज दरों को कम करते हैं। इससे EMI भी घटती है। इसी तरह जब रेपो रेट में बढ़ोतरी होती है, तो ब्याज दरों में बढ़ोतरी के कारण ग्राहक के लिए कर्ज महंगा हो जाता है।