संजय राउत को कोर्ट ने 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा

मुंबई। धन शोधन के मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को आज मुंबई की एक विशेष अदालत में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने राउत को 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जेल में संजय राऊत को घर का खाना और दवाइयां दी जा सकती है। वहीं खबर है कि संजय राऊत आज जमानत के लिये अप्लाय नही करेंगे।

अदालत ने गत गुरुवार को राउत की ईडी हिरासत की अवधि आठ अगस्त तक के लिए बढ़ा दी थी। अदालत ने कहा था कि ईडी ने धन शोधन मामले की जांच में उल्लेखनीय प्रगति की है। ईडी ने तब यह कहते हुए आठ और दिन की हिरासत मांगी थी कि उसने धन के लेनदेन में नयी जानकारियों का पता लगाया है। शिवसेना नेता को उपनगर गोरेगांव में पात्रा चॉल के पुनर्विकास में कथित वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में एक अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। अब आज मुंबई की विशेष अदालत ने शिवेसना सांसद संजय राउत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर