कोंडागांव। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने मंगलवार को प्रदेश में आज़ादी की गौरव यात्रा की शुरुआत की है। उन्होंने पदयात्रा कोंडागांव जिले से शुरू किया है। ये पदयात्रा छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभाओ में निकाली जाएगी।

इस यात्रा को कांग्रेस के सभी विधायक अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित करेंगे जिसका समापन 15 अगस्त को होगा। ये पदयात्रा 6 दिनों तक चलेगी जिसमे 75 किमी की दूरी तय की जाएगी। इस पदयात्रा के दौरान रास्ते मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों का सम्मान कांग्रेस द्वारा किया जायेगा। इसके साथ ही पदयात्री रस्ते में पड़ने वाले सभी सामाजिक, धार्मिक, ऐतिहासिक स्थानों पर अपना शीश नवाएंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…