रिज़र्व बैंक ने लगाया छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक पर 25 लाख का जुर्माना

रायपुर। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक पर केवाईसी नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 25 लाख का जुर्माना लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार अपेक्स बैंक पर ये जुर्माना वर्ष 2020-21 के एक प्रकरण के कारण लगाया गया है। फिलहाल विभाग में जुर्माने से हड़कंप मच गया है और जुर्माने के बाद अपेक्स बैंक ने इस मामले की जानकारियां मंगवाई है।

आरबीआई द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि वित्तीय स्थिति के संबंध में नाबार्ड द्वारा 31 मार्च 2020 को बैंक का वैधानिक निरीक्षण किया गया था। जाँच में पता चला कि बैंक ग्राहकों की जोखिम वर्गीकरण की आवधिक समीक्षा की प्रणाली स्थापित करने में विफल रहा है। जिसपर आरबीआई द्वारा सुनवाई के लिए बैंक को नोटिस भेजा गया। सुनवाई में आरोप सिद्ध होने के बाद बैंक पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर