नेशनल डेस्क। देश में कोरोना वायरस का कहर थमता नहीं दिख रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,047 नए केस सामने आए हैं। जबकि इसी दौरान देश में 54 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 1,28,261 हो गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 19,539 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों अनुसार देश में इस समय पॉजिटिविटी रेट 4.94 फीसदी है. कोरोना वायरस से अब तक भारत में 5,26,826 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं देश में अब तक 4.35 करोड़ से अधिक लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…