Breaking News

जगदलपुर/रायपुर। ( Early signs of monkey pox found in two more CISF jawans, admitted to Mekas) छत्‍तीसगढ़ के जगदलपुर मेडिकल कालेज डिमरापाल में सीआईएसएफ के दो और जवान को मंकी पाक्स का आरंभिक लक्षण पाए जाने पर उपचार के लिए लाया गया है। उन्हें मेडिसिन वार्ड एक के आइसोलेशन में रखा गया है। इनमें से एक जवान जहां किरंदुल में तैनात था जबकि दूसरा जवान अभी हाल ही में विशाखापत्तनम से छुट्टी मनाकर लौटा है। दोनों जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं।

( Early signs of monkey pox found in two more CISF jawans, admitted to Mekas) बताया जा रहा है कि दो दिन पहले सीआईएसएफ के दो जवान मंकी पाक्स के शुरुआती लक्षण के चलते यहां लाया गया था। उनका उपचार विशेष आइसोलशन वार्ड में करवाया जा रहा है। इसके साथ ही अब मेकाज में मंकी पाक्स के चार संदिग्ध मरीज हो गए हैं। मेकाज में डाक्टरों ने तत्काल दोनों जवानों की ट्रेवल हिस्ट्री भी पूछी है।