Covid-19 New Variant XBB1 in India: Corona's new variant XBB1.16 is spreading in India, know how dangerous it is, doctors warned
Covid-19 New Variant XBB1 in India: Corona's new variant XBB1.16 is spreading in India, know how dangerous it is, doctors warned

नेशनल डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर आज एकबार फिर भारत के लिए चिंता की खबर है। देश में आज भी कोरोना के दैनिक मामले में तेजी दर्ज की गई है। आज एकबार फिर देश में कोरोना के 16 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। देश में पिछले कई हफ्तों से कोरोना के नए मामले 15,000 से 20,000 के बीच स्थिर बने हुए हैं।

बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 16,561 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 49 लोगों की मौत हुई। इससे पहले मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के 16,299 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 53 लोगों की मौत हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 262 की बढ़त दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 16,561 नए केस सामने आए हैं जबकि 49 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 18,053 लोगों ने कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 लाख 23 हजार 535 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 2541 की कमी दर्ज की गई है।

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,42,23,996 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4,35,75,094 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5,26,928 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं। प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट 5.44 फीसदी हो गई है।

Trusted by https://ethereumcode.net