रायपुर। (RSS volunteers will run ‘one week campaign in the name of the nation’, starting from August 15, 1.25 lakh saplings will be planted) आजादी के अमृत महोत्सव में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तहत राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवक 15 से 22 अगस्त तक ‘एक सप्ताह राष्ट्र के नाम अभियान चलाएंगे। 15 अगस्त को प्रदेश के गांवों से लेकर शहरों तक सवा लाख पौधे रोपे जाएंगे। इसके लिए स्वयंसेवकों ने अपने-अपने बगीचे में पौधों की नर्सरी तैयार की है।

(RSS volunteers will run ‘one week campaign in the name of the nation’, starting from August 15, 1.25 lakh saplings will be planted) इन पौधों को आसपास के लोगों को वितरित करके इस अभियान को सफल बनाया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि अभियान में छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक डा. अनिल कुमार ने बताया कि हर घर झंडा के साथ-साथ हर घर एक पेड़ का अभियान चलेगा। स्वाधीनता दिवस के मौके पर स्वयंसेवक अपने घर पर एक तिरंगा फहराएंगे व साथ ही अपने घर के आसपास एक पौधा भी लगाएंगे।