आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति अमर बनाने के लिए 75 शहरों में बनाई जाएगी फ्रीडम वॉल
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति अमर बनाने के लिए 75 शहरों में बनाई जाएगी फ्रीडम वॉल

नेशनल डेस्क। भारत को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति को अमर बनाने के लिए देशभर में फ्रीडम वॉल बनाई जाएंगी। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश के 75 शहरों में बनाई जाने वाली इस फ्रीडम वॉल पर स्वतंत्रता सेनानियों के नाम उकेरे जाएंगे।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत फ्रीडम वॉल बनाने की शुरुआत श्रीनगर के लाल चौक से होगी। इसके बाद जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक और गुजरात से धुर पूर्वी हिस्से में अरुणाचल तक यह श्रद्धांजलि वॉल बनाई जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर