बलौदाबाज़ार से पैदल चलकर रायपुर पहुंचें सतनामी समाज के लोग

रायपुर। बलौदाबाजार जिले का नाम गुरु घासीदास के नाम पर करने की मांग को लेकर सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में गिरौदपुरी से पैदल रायपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री निवास घेराव करने निकले इन लोगो को पुलिस बल द्वारा जीरो पॉइंट पर रोका गया। जिसके बाद हाथों में सफ़ेद झंडा और तख्तियां लिए ये सभी प्रदर्शनकारी वहीं नारेबाजी करने लगे।

सीएम से मिलने अड़े हैं प्रदर्शनकारी

गिरौदपुरी से पैदल चल कर आये सतनामी समाज के लोग पांच मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमे बलौदाबाजार का नाम घासीदास बाबा के नाम पर किये जाने और गिरौदपुरी धाम का नाम यथावत रखने की मांगें प्रमुख है। ये सभी प्रदर्शनकर्ता अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी अपना ज्ञापन उन्हें सौंपने की समझाइश दे रहें हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी सीएम से मिलने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर