जम्मू। (ITBP bus falls into a gorge in Chandanwadi of Pahalgam, Jammu and Kashmir, feared death of many soldiers) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है। पहलगाम के चंदनवाड़ी में आईटीबी के जवानों से भरी बस खाई में गिर गई। हादसे में कई जवानों के मारे जाने के आशंका है, जबकि कई घायल हुए हैं।

(ITBP bus falls into a gorge in Chandanwadi of Pahalgam, Jammu and Kashmir, feared death of many soldiers) जानकारी के अनुसार, एक बस चंदनवाड़ी से पहलगाम आईटीबीपी जवानों को ले जा रही थी। ब्रेक फेल होने की वजह से बस खाई में गिर गई। बस में 39 जवान सवार थे। 37 जवान आईटीबीपी और दो जवान जम्मू कश्मीर पुलिस के थे। अभी घटना का पूरा विवरण नहीं मिल पाया है।