0 दो दर्जन योजनाओं और लॉ एंड ऑर्डर पर लेंगे क्लास , 0 चुनावी मोड पर आने से पहले तबादला और योग्य प्रस्ताव होंगे तय

विशेष संवादाता। टीआरपी
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी विपक्ष के चुनावी मोड में आने से पहले अगले माह कमिश्नरों, कलेक्टरों और आईजी-एसपी की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके लिए प्रशसनिक स्तर पर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। सीएम के द्वारा सरकारी तौर पर चुनावी मोड में आने से पहले अपनी सारी जनहितकारी योजनाओं की अद्द्यतन स्थिति व उसकी समीक्षा किया जायेगा। बता दें तक़रीबन सालभर बाद समीक्षा बैठक होगी। सितम्बर महीने के पहले सप्ताह में संभवतयः यह होगी। बैठक से पहले ही रायपुर में होने वाली इस समीक्षा बैठक में आने से पहले तैयारी और प्रोग्रेस रिपोर्ट भी अफसरों को लेन का निर्देश है। इसलिए कलेक्टरों ने भूपेश सरकार की दो दर्जन से ज्यादा सरकारी योजनाओं की रिपोर्ट बनानी शुरू कर दी है। बताते हैं कि चंद रोज़ में समीक्षा बैठक की तारीख भी मुक़र्रर कर ली जाएगी। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारीयों और पुलिस के आला अफसर सीएम की विशेष योजनाओं समेत गांव, किसान और विकास योजनाओं पर फाइलें पलटना शुरू कर दिया है।

सीएम सचिवालय ने इस कांफ्रेंस की तैयारी शुरू कर दी। इसमें उन सभी योजनाओं की मैदानी स्थिति पर कलेक्टरों से रिपोर्ट के बाद ही अधिकारीयों को सहलाया या फिर लापरवाही-कामचोरी करने वाले को लताड़ मिलेगी। बैठक के संकेत मिलते ही विभागीय सचिवों ने रिपोर्ट बनानी शुरू कर दी है। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डा.आलोक शुक्ला ने आत्मानंद स्कूलों पर कलेक्टरों से रिपोर्ट मांगी है। बैठक 2 दिन भी हो सकती है। पहले दिन कलेक्टर, कमिश्नर और दूसरे दिन एसपी और आईजी के साथ कानून व्यवस्था पर चर्चा करेंगे। इसके जरिए सीएम बघेल अगले चुनाव के मद्देनजर जिलों की जरूरतों को लेकर कलेक्टरों से बजट में शामिल करने योग्य प्रस्ताव भी मांगा जा सकता है। इस कांफ्रेंस के बाद चुनाव से पहले कलेक्टर, एसपी के तबादले भी किए जा सकते हैं।