नई दिल्ली। (12th installment of PM Kisan Samman Nidhi will come on last week of August, check your status) भारत सरकार द्वारा किसानों की मदद के लिए चलाए जा रह ेे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 12 वीं किस्‍त अगस्त महीने के आखिरी सप्ताह में आ सकती है।

(12th installment of PM Kisan Samman Nidhi will come on last week of August, check your status) इस योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं, जो उनके सीधे बैंक खाते में भेजे जाते हैं। हर चार महीने के अंतराल पर 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में ये पैसे दिए जाते हैं। अभी तक 11 किस्त लाभार्थियों किसाानों को दी जा चुकी है।

(12th installment of PM Kisan Samman Nidhi will come on last week of August, check your status) बता दें कि सरकार ने ई-केवाईसी करवाने की पहले आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 थी, तो वहीं अब सरकार की तरफ से इसे बढ़ाकर 31 अगस्त 2022 कर दिया गया है।

(12th installment of PM Kisan Samman Nidhi will come on last week of August, check your status) अगर आपने अब तक ये नहीं करवाई है, तो इस तारीख तक जरूर करवा लें। आप घर बैठे पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर भी केवाईसी करवा सकते हैं।