रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज स्मार्ट सिटी मिशन के स्मार्ट रीडिंग जोन का भूमिपूजन किया। राजधानी के मोतीबाग में 6.50 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया जाएगा। दो मंजिला भवन के के रूप में इस रीडिंग जोन का निर्माण किया जाएगा।

बता दें कि शहर के मध्य बनने वाले इस रीडिंग जोन में 600 से अधिक विद्यार्थियों को पढ़ने की सुविधा मिलेगी। मिली जानकारी के अनुसार इस रीडिंग जोन में विद्यार्थियों को वाई-फाई, लेन सहित सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही दिव्यांग छात्रों के लिए आधारतल पर ही पढ़ने की सुविधा रहेगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…